पवित्र कुरान और पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में अल्पसंख्यक महासभा ने सौंपा ज्ञापन

protest against the indecent remarks on Holy Quran and Prophet Mohammad
पवित्र कुरान और पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में अल्पसंख्यक महासभा ने सौंपा ज्ञापन
पन्ना पवित्र कुरान और पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में अल्पसंख्यक महासभा ने सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त मुस्लिम युवाओं एवं समाज सेवीगणों द्वारा एकत्रित होकर नूपुर शर्मा जोकि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। नूपुर शर्मा ने टाइम्स नाओ टीवी न्यूज चैनल पर दिनाँक 27 मई 2022 को हुई डिबेट के दौरान सोची समझी रणनीति के तहत इस्लाम धर्म के प्रति व पवित्र किताब कुरान पाक के प्रति अमर्यादित व अभद्र आपत्ति जनक भडकाऊ बयान दिया। जिससे मुस्लिम समाज मे काफी आक्रोश है और मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इस प्रवक्ता द्वारा देश की शान्ति सौहार्द को भंग कर राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता को चोट पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। समस्त मुस्लिम युवाओं तथा समाजसेवीओ की तरफ  से नूपुर शर्मा की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्यवाही कराये जाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश सचिव राजा खान, शहबाज खान शालू समाजसेवी, शेख अंजाम, एडवोकेट शैलेश विश्वकर्मा, समाजसेवी जयराम यादव, मिस्टर राईन, मौसम खान, आकिल खान, मुख्तार खान, साजिद खान, सिराज खान, मजहर बेग, राज खान, सद्दाम हुसैन, सलमान खान, इब्राहिम सिद्दकी, अमीर खान, इमरान खान, लकी कुरैशी, शाहरुख खान, मुकीम खान, दानिश खान, सुलेमान खान, अनस खान, नबाव शेख, तमजीत खान, अबनोस खान एवं सैकडों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। 
 

Created On :   1 Jun 2022 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story