अस्पताल के खिलाफ शिव सैनिकों का प्रदर्शन, कहा- मरीजों की जान ले रहे

Protest of Shiv soldiers against the hospital, said- taking the lives of patients
अस्पताल के खिलाफ शिव सैनिकों का प्रदर्शन, कहा- मरीजों की जान ले रहे
अस्पताल के खिलाफ शिव सैनिकों का प्रदर्शन, कहा- मरीजों की जान ले रहे

प्रबंधन ने कहा -गंभीर मरीज लेकर आए और मारपीट, तोडफ़ोड़ की
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 शिव सेना ने बुधवार को मार्बल सिटी अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। शिव सैनिकों का आरोप था कि अस्पताल में सीजीएचएस कार्ड सहित अन्य कार्डों को नहीं चलाया जा रहा है, बल्कि नकदी में ही इलाज हो रहा है और यही कारण है कि पिछले दिनों शिव सेना के जिला अध्यक्ष के रिश्तेदार की इस अस्पताल में लापरवाही के चलते जान चली गई। शिव सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी रवि कुमार बेन ने बताया कि गत दिवस शिव सेना के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बारी के चाचा रमेश बारी का स्वास्थ्य खराब हुआ तो उन्हें मार्बल सिटी अस्पताल ले जाया गया। यहाँ ड्यूटी डॉक्टर ने पूछा पेमेंट कैसे करोगे तो बताया गया कि सीजीएचएस से, तब साफ कहा गया कि पलंग नहीं है और वेंटीलेटर भी नहीं है।  प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि अस्पताल से सीजीएचएस सहित अन्य कार्डों की सुविधा समाप्त करते हुए अस्पताल की मान्यता रद््द की जाए। इस मौके पर तरुण महावर, हीरा बाई, गजानन्द गुप्ता, सनी चड्डा आदि उपस्थित थे। 
दहशत में सड़क पर आ गया था स्टाफ 
गंभीर मरीज को लेकर आए लोगों ने अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ की और पुलिस के सामने ही मारपीट भी की। स्टाफ ने बताया कि यहाँ केवल 2 वेंटीलेटर हैं और दो मरीजों को लगे हुए हैं तो कहा गया कि हम नहीं जानते। उन्होंने खुद ही मरीज को स्ट्रेचर पर लादा और कोविड वार्ड लेकर पहँच गए। डॉक्टर हैरान हो गए कि यह क्या हो रहा है। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी जिस पर डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ कल्चरल स्ट्रीट तक भागकर पहँुचा और जान बचाई। इतने खतरे के बाद भी डॉक्टर इलाज कर रहे हैं और उन्हीं पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। 
- डॉ. संजय नागराज, संचालक मार्बल सिटी अस्पताल 

Created On :   29 Oct 2020 9:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story