- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कोरोना मरीजो को बेहतर से बेहतर...
कोरोना मरीजो को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराएं- कमिश्नर नागरिको को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाएं
डिजिटल डेस्क, शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने कोरोना मरीजो केा बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि, ठंड के सीजन में कोरोना संक्रमित मरीजो के बढ़ने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये शहडोल संभाग में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिको को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए जाएं। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए है कि, ठंड के सीजन में कोरोना संक्रमण में तेजी की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल कॉलेज सहित शहडोल संभाग के सभी चिकित्सालयों एवं कोविड के उपचार केन्द्रो में विशेष सतर्कता बरती जाए, जिला कोविड-19 सेंटर सतत रूप से सक्रियता के साथ कार्य करें। पैरामेडिकल स्टाफ तैयार रहे तथा होम आईसोलेशन की व्यवस्था को और अधिक कारगर और बेहतर बनाए, आइसोलेट मरीजो को किट भी मुहैया कराएं। कमिश्नर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, सर्दी के सीजन में कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढ़ सकते है इसे दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरतें। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि, मेडिकल कॉलेज शहडोल में आक्सीजन प्लांट लगने के कारण मेडिकल कॉलेज में मरीजो के उपचार में सुविधा मिलेगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, मेडिकल कॉलेज में दूसरे चिकित्सालयो से जो आक्सीजन सिलेण्डर मगाएं गए थे उन्हें वापस किया जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज शहडोल में आक्सीजन की सतत सप्लाई हेतु एमरजेंसी प्लांन बनाकर भी रखा जाएं तथा पर्याप्त सिलेण्डर रिजर्व में भी रखे जाए। बैठक में कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज शहडोल तक पहुंचाने के लिए नगरपालिका द्वारा प्रारंभ की गई बस सेवा का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा मेडिकल कॉलेज शहडोल की साफ-सफाई की भी समीक्षा की गई तथा निर्देश दिए कि, मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मेडिकल कॉलेज में बैकिंग व्यवस्था भी प्रारंभ की जाएं। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बताया कि मेडिकल प्रबंधक द्वारा रोगियों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार में शहडोल मेडिकल कॉलेज का रिकवरी रेट प्रदेश से बेहतर है। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री व्ही0डी0 वर्मन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय, डॉ. अभिशेक गौर, डॉ0 अशुंमन सोनारे, समन्वयक जन अभियान परिशद श्री विवेक पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डॉ0 एच.एस. धुर्वें सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   11 Nov 2020 3:42 PM IST