पीडि़तों को तत्काल राहत पहुँचाएँ, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी -एसपी ने सिहोरा में पर्वोत्सव के लिए दिए दिशा-निर्देश 

Provide immediate relief to the victims, nothing will be tolerated - SP gave guidelines in Sihora
पीडि़तों को तत्काल राहत पहुँचाएँ, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी -एसपी ने सिहोरा में पर्वोत्सव के लिए दिए दिशा-निर्देश 
पीडि़तों को तत्काल राहत पहुँचाएँ, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी -एसपी ने सिहोरा में पर्वोत्सव के लिए दिए दिशा-निर्देश 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । दुर्गोत्सव पर्व को ध्यान में रखते हुये एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने देहात क्षेत्र के सिहोरा व खितौला थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये राहत पहुँचाएँ, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।  सिहोरा एवं खितौला थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीओपी सिहोरा श्रुत कीर्ति सोमवंशी की उपस्थिति में की गयी तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए एसपी ने  संबंधित थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे एवं  प्रभारी थाना खितौला उपनिरीक्षक अशोक मरावी को आदेशित किया गया कि स्थापित दुर्गा पण्डालों में रात्रि में दो वॉलेंटियर्स अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें यह सुनिश्चित कराया जाए एवं रात्रि में हर घंटे गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों एवं दुर्गा पण्डालों को चैक किया जाए एवं विसर्जन स्थलों को दुरुस्त कराया जाए।
उन्होंने कहा कि  थाना प्रभारी स्वयं शाम से लेकर देर रात्रि तक भ्रमण करें। साथ ही अवैध मादक पदार्थों एवं शराब के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, साथ ही थाना क्षेत्र के सक्रीय गुण्डे व बदमाशों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकॉर्डों को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें।
 

Created On :   21 Oct 2020 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story