ग्यारहवीं में छात्रों को मिलेगा प्रोविजनल प्रवेश

Provincial admission to students in XI in new session started
ग्यारहवीं में छात्रों को मिलेगा प्रोविजनल प्रवेश
ग्यारहवीं में छात्रों को मिलेगा प्रोविजनल प्रवेश

डिजिटल डेस्क शहडोल । नये शिक्षण सत्र के अप्रैल में शुरू होने पर 11वीं के छात्रों को अस्थाई प्रवेश की व्यवस्था की गई है। प्री-बोर्ड में मिले अंकों के आधार पर 10वीं के छात्र अपने मनचाहे विषय की च्वाइस कर सकेंगे। साथ ही मुख्य परीक्षा परिणाम के पूर्व क्लास भी अटेण्ड कर सकेंगे। परिणाम घोषित होने पर यदि अपेक्षा अनुरूप अंक नहीं आये तो छात्र को वापस दसवीं में कर दिया जायेगा।
शिक्षा विभाग के मुताबिक यह व्यवस्था  जिले में शुरू भी हो गई है। ऐसा पहली बार हो रहा जब 10वीं बोर्ड की परीक्षा में पास होने से पहले विद्यार्थी अपने पसंदीदा सब्जेक्ट के साथ कक्षा 11वीं में बैठ सकेंगे। विषय पसंद करने के लिए बकायदा स्कूलों के शिक्षक उन्हें प्रोत्साहित भी करेंगे। जानकारी मुताबिक कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रवेश देने का फैसला फरवरी में हुई प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर लिया है। इसके तहत जिले में 15 हजार विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिलाया जाएगा। सरकार ने पहली से 12वीं तक की सभी शालाओं में 15 अप्रैल के पूर्व प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
नहीं होगी पढ़ाई प्रभावित-
शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए इस बार सरकार ने निजी विद्यालयों की तर्ज पर अप्रैल के पहले सप्ताह से स्कूल खोलने का निर्णय भी लिया है। इसके पीछे सरकार की सोच है कि जून व जुलाई महीना में प्रवेश के कारण पढ़ाई प्रभावित नहीं हो पाएगी। अब तक सरकार हर साल 16 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करती थी। नए सत्र की शुरूआत जल्द किए जाने का वजह से इस बार पाठ्य पुस्तकें भी समय से नहीं मिल सकीं। इसके चलते फिलहाल स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ाई छात्रों की पुरानी किताबों से ही कराई जा रही है। शेष रहे बच्चों को बाद में डिमांड के आधार पर आने वाली किताबें बांटी जाएंगी।
डेढ़ महीना का ग्रीष्मकालीन अवकाश-इस बार शिक्षण संस्थाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश1 मई से शुरू होगा, जो कि हर बार की तरह 15 जून तक चलेगा जबकि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद यानि 16 जून से स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
इनका कहना है
नये सत्र की शुरूआत अप्रैल के चलते अस्थाई प्रवेश की व्यवस्था की गई है। हम प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर विद्यार्थियों को यह प्रोविजनल प्रवेश देंगे। 11वीं में प्रवेश लेने वाले इन विद्यार्थियों का एप्टीट्यूट टेस्ट भी लिया जाएगा।
उमेश धुर्वे, डीईओ, शहडोल।

 

Created On :   4 April 2018 2:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story