सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

Provincial convention of assistant veterinary officers concluded
सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न
पन्ना सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी की प्रां्रतीय कार्यकारणी द्वारा दिनांक १७ मई २०२२ को कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान वैशाली नगर भोपाल में शिव चौबे अध्यक्ष सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, श्री रमेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा अध्यक्ष भारतीय पशु चिकित्सा परिषद एवं डॉ. आर.के. मेहिया संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपस्थिति में प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड-पे २४०० के स्थान पर ३६०० एवं स्थायी यात्रा भत्ता ३०० रूपए प्रतिमाह के स्थान पर ३००० रूपए करने एवं अन्य मांगों को रखा गया। जिसमें सहमति प्रदान करते हुए समस्त मांगे पूर्ण करने का आश्वासन अध्यक्ष सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग द्वारा मुख्यमंत्री से पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। अधिवेशन में मुख्य रूप से पन्ना जिले से जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार पटेल, हरिशंकर खंगर, प्रवीण कुमार निगम, रवि कुमार लखेरा, दिशांक विदुआ, डॉ. अश्विनी चौरसिया, आशीष चौरसिया, महेश नांदिया, रविनन्दन अहिरवाल, राजा भईया प्रजापति सम्मलित हुये एवं कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का जिले की ओर से मोमेंटम प्रदान कर स्वागत किया गया। 

Created On :   19 May 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story