मनरेगा विभागीय समिति का प्रांतीय अभियंता मिलन समारोह पन्ना में आज

Provincial engineer meeting ceremony of MNREGA departmental committee in Panna today
मनरेगा विभागीय समिति का प्रांतीय अभियंता मिलन समारोह पन्ना में आज
पन्ना मनरेगा विभागीय समिति का प्रांतीय अभियंता मिलन समारोह पन्ना में आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियेसन की प्रदेश स्तरीय मनरेगा  विभागीय समिति द्वारा पन्ना दिनांक ०५ मार्च २०२२ दिन शनिवार को दोपहर १२ बजे से प्रांतीय अभियंता मिलन समारोह का आयोजन पन्ना नगर स्थित जगदीश स्वामी टाउन हाल में किया गया है। कार्यक्रम प्रदेश शासन के खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनीयर्स के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में संपन्न होगा। मनेरगा विभागीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अजय तिवारी तथा प्रांतीय सचिव इंजीनियर राघवेन्द्र शर्मा, डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष इंजीनियर मनोज रिछारिया तथा जिलाध्यक्ष इंजीनियर प्रशांक नायक द्वारा आयोजित कार्यक्रम शामिल होने की अपील की गई है।

Created On :   5 March 2022 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story