अनंतिम चयन सूची जारी

Provisional selection list releasedAfter the approval of the Block Level Selection Committee by
अनंतिम चयन सूची जारी
पन्ना अनंतिम चयन सूची जारी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पन्ना ग्रामीण द्वारा खण्ड स्तरीय चयन समिति के अनुमोदन के बाद आंगनबाडी कार्यकर्ता और सहायिका पद की अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। आंगनबाडी केन्द्र बडागांव क्रमांक 03 में कार्यकर्ता के पद पर कुं. सरस्वती पाण्डेय, बख्तरी में सहायिका के पद पर कुं. बबली कुशवाहा, देवरीगढी क्रमांक 01 में सहायिका के पद पर श्रीमती रामदेवी अहिरवार, धनौंजा में सहायिका के पद पर श्रीमती सोमवती आदिवासी और मुटवांकला में सहायिका के पद पर श्रीमती ज्ञानबाई यादव का अनंतिम रूप से चयन किया गया है। चयन सूची के संबंध में आगामी 2 मई तक संबंधित परियोजना कार्यालय में कार्यालयीन समय में दावा-आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
 

Created On :   27 April 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story