- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनपद गुनौर की लोक जैवविविधता पंजी...
जनपद गुनौर की लोक जैवविविधता पंजी तैयार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य जैवविविधता बोर्ड के मार्गदर्शन व निरीक्षण एवं कैंपा निधि द्वारा संचालित जनपद गुनौर का लोक जैवविविधता पंजी आज अंतिम रूप से तैयार हो गया। आज दिनांक 27 अप्रैल को 2022 को जैवविविधता प्रबंधन समिति की तीसरी बैठक में रबी, खरीफ व जायद तीनों फसली सीजन में बोर्ड द्वारा निर्धारित जैवविविधता के सभी क्षेत्रों में सर्वे कर तैयार किए गए। अंतिम डाटा ड्राफ्ट को प्रोजेक्ट के मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने उक्त बैठक में सदस्यों के समक्ष अनुमोदन प्राप्त करने के लिए प्रस्तुत किया।
यह कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण व जैवविविधता पंजी निर्माण के सभी उद्देश्यों को पूर्ण करता है। इस पंजी के आधार पर गुनौर क्षेत्र की जैवविविधता के संरक्षण संवर्धन व किसी प्रजाति के अस्तित्व के संकट के बिना उसके सतत दोहन तथा जैव संसाधनों के उपयोग पर कर लगाने और उसका कुछ भाग स्थानीय निकाय को देने आदि के लिए कार्य योजना बनाने जैसे कार्य किए जा सकेंगे। उक्त बैठक में बीएमसी अध्यक्ष बसंत लाल पटेल, सचिव सुरेश कुमार पाठक, बीएमसी सदस्य प्रबल जैन, ठाकुर प्रसाद द्विवेदी, सुमन परमार, जयचंद लोधी, सीताराम राजपूत, लवकुश, बी.एल अहिरवार तुलसीराम अहिरवार, हीरा सिंह, देशराज यादव, बद्री प्रसाद पटेल, डाटा कलेक्टर शिवानी शुक्ला तथा रवि रैकवार आदि ने सक्रिय उपस्थिति रही।
Created On :   28 April 2022 4:17 PM IST