- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जनता कर्फ्यू बना मजाक : खुलीं...
जनता कर्फ्यू बना मजाक : खुलीं दुकानें, दौड़े वाहन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘जनता कर्फ्यू’ के बावजूद शनिवार को सभी बाजारों में अधिकांश दुकानें खुली रहीं। ग्राहकों की भीड़ भी रही। लगा ही नहीं कि कोरोना की चेन तोड़ने की शहर में कोई कोशिश हो रही है। न तो प्रशासनिक स्तर पर और न ही आम लोगों की ओर से। कोरोना का मानो कोई खौफ ही नहीं, जबकि संक्रमण के आंकड़े रोज तेज गति से भागते नजर आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर महापौर ने सितंबर महीने के अंतिम दो सप्ताह में शनिवार-रविवार को जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी। अपने और दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए नागरिकों से घरों में रहने, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने का आह्वान किया था।
बाजार गुलजार : पिछले शनिवार को जनता कर्फ्यू के पहले दिन महल मेन रोड, केलीबाग रोड, सर्राफा बाजार, किराना ओली, तेल मार्केट, अनाज मार्केट पूरी तरह बंद था। इस सप्ताह इन बाजारों में सभी दुकानें खुली रहीं। गांधी गेट से कल्याणेश्वर मंदिर रोड, झंडा चौक रोड की दुकानों में रोज की तरह कारोबार चला। इतवारी सर्राफा बाजार में 50-50 की स्थिति रही। गांधी बाग मार्केट में भी कर्फ्यू का कोई असर नहीं रहा। मोमिनपुरा, गोलीबार चौक, सीताबर्डी, धंतोली, रामदासपेठ, धरमपेठ, गोकुलपेठ, खामला, इंदोरा, कमला चौक, जरीपटका, सदर, नंदनवन, सक्करदरा तथा शहर के अन्य सभी बाजार खुले रहे।
कलमना अनाज बाजार बंद : कलमना का होलसेल अनाज बाजार पूरी तरह बंद रहा। दी होलसेल ग्रेन एंड सीडस् मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि महापौर ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया, उसके समर्थन में शनिवार, रविवार मार्केट बंद रखा जा रहा है। एसोसिएशन ने सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार मार्केट खुला रखने का निर्णय लिया था। जनता कर्फ्यू की घोषणा हाेने पर मार्केट खोलने के दिन बदलकर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार कर दिए गए हैं।
सड़कों पर वाहनों की भरमार
जनता कर्फ्यू को पिछले सप्ताह नागरिकों ने प्रतिसाद दिया था, लेकिन इस बार उसी तरह साथ देने का अनुमान गलत निकला। सड़कों पर वाहनों की भरमार रही। बाजारों में भी चहल-पहल रही।
Created On :   27 Sept 2020 4:34 PM IST