आमजन की समस्याओं का हो तत्काल निराकरण: कलेक्टर

Public problems should be solved immediately: Collector
आमजन की समस्याओं का हो तत्काल निराकरण: कलेक्टर
पन्ना आमजन की समस्याओं का हो तत्काल निराकरण: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में राजस्व और अन्य विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण और विभागीय निर्माण कार्यों को बरसात के पूर्व समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दृष्टिगत प्राथमिकता के साथ पेयजल और बिजली की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही हैण्डपंपों सहित सभी पेयजल स्त्रोतों और खराब ट्रांसफारमर का मरम्मत कार्य भी समयावधि में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें अनिवार्य रूप से एक सप्ताह की समयावधि में निर्माण कार्यों की अनुमति प्रदान करें। कार्यों की सतत मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित हो। ग्राम पंचायत स्तर के सभी शासकीय कार्यालय नियमित रूप से समय पर खोलने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि बांध नहर निर्माण के कार्य में तेजी लाएं। इसके साथ ही भू-अर्जन और मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी समयावधि में पूरी की जाए। नगर पालिका की टीम के साथ संयुक्त भ्रमण कर तालाबों और अन्य जल स्रोतों में जल उपलब्धता की वस्तुस्थिति से नियमित रूप से अवगत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।
प्रत्येेक गौशाला में हो विजिटर रजिस्टर
कलेक्टर श्री मिश्र ने पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी गौशालाओं में विजिटर रजिस्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही पशु चिकित्सक और  सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी का मोबाइल नम्बर लिखवाएं। गौशालाओं का नियमित भ्रमण भी करें। विभाग के चिकित्सक और एव्हीएफओ द्वारा गौशाला भ्रमण के दौरान अनिवार्य रूप से गायों का स्वास्थ्य चेकअप किया जाए। लापरवाही से गौवंश की मृत्यु पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि गौ उत्पादों के निर्माण और विक्रय के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार कर जरूरी कार्यवाही करें। निराश्रित पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी करें। उन्होंने कहा कि सभी पशु चिकित्सालय एवं औषधालय नियमित रूप से खुलें। ग्रामीणजनों को विभाग की योजनाएं एवं सुविधाएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी करें। पशु चिकित्सालय और औषधालय में भी पशु चिकित्सक और एव्हीएफओ का नाम एवं मोबाइल नंबर इंद्राज होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग द्वारा मोटर पंप खराब होने अथवा अन्य कारणों से बंद नल.जल योजनाओं को चालू कराया जाए। पेयजल की सुचारू उपलब्धता के लिए क्लस्टर लेवल पर भी सभी जरूरी व्यवस्थाएं हों। इसके साथ ही गांव में पेयजल समस्या संबंधी सूचना मिलने पर अविलंब कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हैण्डपंप के लिए यूनिक आईडी की व्यवस्था की जाए और विकासखण्ड स्तर पर टोल फ्री नम्बर भी जारी करें।
स्वास्थ्य जांच के लिए सभी गर्भवती माताओं का हो पंजीयन
कलेक्टर श्री मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी के लिए समय पर जरूरी स्वास्थ्य जांच, सुपरविजन और संस्थागत प्रसव पर जोर दिया। साथ ही एएनसी जांच के लिए समय पर गर्भवती माताओं के पंजीयन के निर्देश दिए। उन्होंने मृत्यु दर के कारणों की समीक्षा कर सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग अंतर्गत बीएमओ और बीपीएम के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिए। कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के बावजूद सुधार नहीं होने पर सेवा से हटाने के निर्देश दिए गए। सभी सुविधायुक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में डिलीवरी प्वाइंट स्थापित करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक के दौरान सभी जनपद पंचायत सीईओ को अमृत सरोवर का कार्य अनिवार्य रूप से 15 जून के पहले पूर्ण कराने के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्य मशीन से कराए जाने पर संबंधित मद का उल्लेख भी करें। आयुष्मान कार्ड के कार्य में तेजी लाने और लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू.अधिकार योजना की समीक्षा की और आगामी 30 जून तक ग्रामवार हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करने तथा इसके क्रियान्वयन के लिए संबंधित मैदानी अमले को जिम्मेदारीपूर्वक दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमांकन कार्य जरीब के स्थान पर टीएसएम मशीन से कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के तहसीलवार प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों में समय.सीमा में जवाबदावा प्रस्तुत किया जाए। राजस्व अधिकारियों को तहसीलवार निर्धारित राजस्व वसूली की कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित करें। कृषि विभाग के अधिकारी विभागीय योजनाओं से अपडेट रहकर किसानों को जागरूक करें। साथ ही सभी विकासखण्डए कृषि विज्ञान केन्द्रए शासकीय कृषि प्रक्षेत्र भैंसवाही और अजयगढ में शुरूआती स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर प्राकृतिक खेती को बढावा देने के लिए जरूरी प्रयास करें। कलेक्टर श्री मिश्र ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा की। इस दौरान एक सप्ताह में एमआईएस पोर्टल पर डाटा एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निकायवार नवीन स्वीकृत आवासों की जानकारी भी ली। उन्होंने धान एवं गेहूं उपार्जन अंतर्गत किसानों के भुगतानए अन्न उत्सव की तैयारी की समीक्षा की और राशन दुकानों के भौतिक सत्यापन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


 

Created On :   29 April 2022 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story