- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृष्ण- सुदामा का तृतीय संस्करण...
कृष्ण- सुदामा का तृतीय संस्करण प्रकाशित
डिजिटल डेस्क पन्ना। अखिल भारतीय बुदेलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद जिला इकाई पन्ना के संयोजक पंडित उमादेव उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया कि अखिल भारतीय बुदेलखंड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा जगनिक पुरूस्कार से पुरूस्कृत उनका बुंदेली खंडकाव्य कृष्ण सुदामा का तृतीय संस्करण जनवरी २०२२को प्रकाशित हो गया है जिसमे वरिष्ठसाहित्यकार स्मृति शेष बीएम नायक के साहित्यिक अवदानो को स्मरण कर श्री उपाध्याय ने उन्हें विन्रम श्रृद्धांजली देते हुये श्री कृष्ण-सुदामा का तृतीय संस्करण समर्पित किया है ऐसा कर उन्होने साहित्यिक परंपरा का स्वस्थ निर्वाह किया है जिसकी समाजसेवी, पत्रकारो, साहित्यकारो ने सराहना की है। ०५ फरवरी को तृतीय संकरण का लोकार्पण बसंत उत्सव पर परिस्थितियां अनुकूल होने पर कोविड के नियमो का पालन करते हुये किया जायेगा।
Created On :   1 Feb 2022 11:38 AM IST