पुलवामा निवासी चोरी का आरोपी पॉजिटिव, जेल से जीआरपी थाना तक मचा हडक़म्प

Pulwama resident accused of robbery positive, commotion from jail to GRP police station
पुलवामा निवासी चोरी का आरोपी पॉजिटिव, जेल से जीआरपी थाना तक मचा हडक़म्प
पुलवामा निवासी चोरी का आरोपी पॉजिटिव, जेल से जीआरपी थाना तक मचा हडक़म्प

 आतंकी से कनेक्शन को लेकर रेल पुलिस में विरोधाभाष, जिले में चार सौ के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या
डिजिटल डेस्क कटनी ।
जिला जेल कटनी में बंद चोरी के आरोपी पुलवामा कश्मीर निवासी 49 वर्षीय हयात मोहम्मद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल और जीआरपी में हडक़म्प मच गया। आरोपी के आतंकी कनेक्शन को लेकर ही जीआरपी में विरोधाभास सामने आया है। जीआपी थाना प्रभारी कहते हैं कि वह पुलवामा कश्मीर में एक साल पहले मारे गए आंतकी अब्दुल गनी बट का पुत्र है। वहीं रेल पुलिस अधीक्षक उसके आतंकी का पुत्र होने की तस्दीक कराने की बात कही है। ट्रेनों में चोरी के इस आरोपी को जीआरपी भोपाल ने पकड़ा था। इसके खिलाफ जीआरपी थाना कटनी में भी 2016 में धारा 457, 480 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज है। उसे  भोपाल जीआरपी ने पकड़ा था। जीआरपी कटनी उसे प्रोटेक्शन वारंट पर 20 अगस्त को कटनी लेकर आई थी। यहां कटनी जीआरपी ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया और 21 अगस्त को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। जेल अधीक्षक लीना कोष्ठा ने बताया कि आरोपी का  उसी दिन सैम्पल लिया गया, जिसकी रविवार को आई रिपोर्ट में यह आरोपी पॉजिटिव निकला। आरोपी को जिला जेल की जिस सेल में रखा गया था वहां पांच बंदी और थे। इन सभी को सैम्पल लिया जाएगा। जीआरपी थाना प्रभारी डी.पी. चढ़ार ने बताया कि चोरी का आरोपी हयात मोहम्मद का पिता अब्दुल गनी बट कश्मीर का आतंकी बताया जाता है। वह  पिछले साल हुए पुलवामा विस्फोट की घटना शामिल था और एनकांटर में मारा गया था। एसआरपी सुनील कुमार जैन ने बताया कि आरोपी हयात मोहम्मद पर चोरी के कई मामले रेलवे थानों में दर्ज हैं। उसे लखनऊ से भोपाल और भोपाल से प्रोटेक्शन वारंट पर कटनी लाया गया था। कटनी जीआरपी थाने में उसके खिलाफ 2016 में चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलवामा में मारे गए आतंकी अब्दुल गनी  से संबंधों को वैरीफाई कराया जा रहा है। एसआरपी के अनुसार पुलवामा में अब्दुल गनी डार नामक आतंकी मारा गया था।
परेड से लौटा प्रहरी संक्रमित
जिला जेल में पदस्थ 25 वर्षीय प्रहरी स्वतंत्रता दिवस की परेड में शामिल होने भोपाल गया था। जेल अधीक्षक ने बताया कि प्रहरी कुछ दिनों पहले ही भोपाल से लौटकर आया था। उसे ड्यूटी पर नहीं लिया और घर पर ही आइसोलेट होने के निर्देश दिए थे। 21 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग ने प्रहरी का सैम्पल लिया था। उसके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दे दी गई है। भोपाल से आने के बाद से ही प्रहरी होम क्वारंटीन था।

 

Created On :   24 Aug 2020 9:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story