फर्जी दस्तावेज से जमीन की खरीद-फरोख्त -उप-पंजीयक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

Purchase and purchase of land through fake documents - a case of cheating filed on the complaint
फर्जी दस्तावेज से जमीन की खरीद-फरोख्त -उप-पंजीयक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 
फर्जी दस्तावेज से जमीन की खरीद-फरोख्त -उप-पंजीयक की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा क्षेत्र स्थित पिपरिया खुर्द में एक जमीन की खरीद-फरोख्त में फर्जी दस्तावेज तैयार कर षड्यंत्र पूर्वक जमीन खुर्दबुर्द की जाने की उप-पंजीयक की शिकायत पर ओमती थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर क्रेता व विक्रेता दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। 
सूत्रों के अनुसार उप-पंजीयक एलएस उईके ने थाने में एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया था कि  विक्रेता  सुमरन भूमिया पिता सुक्कु लाल भूमिया निवासी बंदर कोला पोस्ट सगड़ा झपनी  तिलवारा के द्वारा  पिपरिया खुर्द  स्थित खसरा क्रं. 79/2 रकबा  0.44 है। भूमि गैर आदिम जनजाति   मुकेश पटेल पिता लक्ष्मण  सिंह पटेल निवासी  गोरखपुर द्वारा   कार्यालय में कूटरचित दस्तावेज के आधार पर विक्रय पत्र  का ई-पंजीयन कराया गया है।  उक्त भूमि के विक्रय करने की अनुमति के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसे निरस्त किए जाने पर उनके द्वारा  कमिश्नर जबलपुर के न्यायालय के आदेश की कूट-रचना कर उक्त भूमि का  क्रय-विक्रय कर पंजीयन कराया गया है। शिकायत पर धारा 467, 468, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   14 July 2020 10:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story