- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सितम्बर के अंतिम सप्ताह में होंगी...
सितम्बर के अंतिम सप्ताह में होंगी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों की तिमाही परीक्षाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाई व हायर सेकेंडरी शालाएँ 26 जुलाई से आरंभ हो चुकी हैं। कक्षावार अध्यापन के साथ ही कक्षाओं में डीजिलेप व दूरदर्शन के माध्यम से दैनिक प्रसारण किया जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाएँ भी लग रही हैं। यही कारण है कि लोक शिक्षण संचालनालय ने सितम्बर के अंतिम सप्ताह में हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलो में तिमाही परीक्षाएँ कराने का निर्णय लिया है। वहीं दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन होगा। जनवरी में प्री-बोर्ड होंगे। विद्यार्थियों की तैयारी हेतु प्रतिमाह के अंितम सप्ताह में मासिक टेस्ट आयोजित होंगे।
टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड
शाला खुलने से लेकर अब तक जो अध्यापन किया गया है उसके टेस्ट आयोजित होने हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके टेस्ट पेपर विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। जो विद्यार्थियों को 31 अगस्त को वितरित किए जाएँगे, इसके लिए विद्यार्थी पृृथक से कॉपी बनाएँगे। चूँकि विद्यार्थी नियमित कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं इसलिए उनको टेस्ट पेपर घर से हल करके लाने कहा जा रहा है और कॉपियाँ 6 सितम्बर तक वे जमा करा सकेंगे। किसी अन्य से कॉपी लिखवाने वाले विद्यार्थियों की कॉपियाँ वापस कर दी जाएँगी और उन्हें अपनी हैण्ड राइटिंग में कॉपी लिखकर लाने कहा जाएगा।
Created On :   30 Aug 2021 3:46 PM IST