- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक...
जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, शहडोल। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लारोकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री.ए.के. तिवारी, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती नीलम सिंह, सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री व्ही.डी. पाठक, विशेष किशोर न्याय पुलिस इकाई प्रभारी अधिकारी श्री अश्वनी कुमार शुक्ला, अधिवक्ता श्रीमती मंजुला तिवारी, प्रभारी अधीक्षक बालिका संप्रेक्षण गृह श्रीमती संजीता भगत, परिवीक्षा अधिकारी श्री श्रीराज द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण समिति के सदस्य, बाल देखरेख संस्था के प्रतिनिधि एंव चाइल्ड लाइन के अन्य सदस्य उपस्थित थें। बैठक में जिला बाल संरक्षण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लारोकर ने बैठक में पूर्व त्रैमास में आयोजित बैठक का कार्यवाही विवरण मय पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा बाल संरक्षण अन्तर्गत संचालित योजनाओ पर चर्चा करते हुये बाल श्रम, बाल भिक्षा वृत्ति एवं नशा मुक्ति उन्मूलन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई साथ ही बालकों को निजात दिलाने हेतु अभियान चलाया जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत फॉस्टर केयर, स्पॉसरशिप योजना से देखरेख व संरक्षण की जरूरतमंद बालकों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने मिशन पालना अंतर्गत नगर के मुख्य चौराहो, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि प्रमुख स्थानों पर बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करने एवं जिले में अधिक से अधिक पालना केन्द्रों की स्थापना करने, शिक्षा विभाग अंतर्गत ऑनलाईन शिक्षण कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट से संबंधित कोमल फिल्म के प्रदर्शन के भी निर्देश दिए।
Created On :   20 Nov 2020 3:18 PM IST