मिठाइयां खाए एक माह से ज्यादा बीत गया, जांच रिपोर्ट नहीं आई

Question on FDAs action - More than a month has passed since ate sweets, investigation report did not come
मिठाइयां खाए एक माह से ज्यादा बीत गया, जांच रिपोर्ट नहीं आई
एफडीए की कार्रवाई पर सवाल मिठाइयां खाए एक माह से ज्यादा बीत गया, जांच रिपोर्ट नहीं आई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दीपावली के पहले  मिलावटी मिठाइयों को बाजार में आने से रोकने के लिए अन्न व औषधि विभाग की ओर से सैंपलिंग ली गई थी, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी सही जानकारी सामने नहीं आने से एफडीए की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। विभाग कर्मचारियों की कमी का बहाना बताकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है। 20 सितंबर के अासपास कुल 14 मिठाइयों का सैंपल लिया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर आनी चाहिए थी। यह इसलिए जरूरी था, ताकि मिलावटखोरी करने वालों पर नकेल कसी जा सके। 

मुनाफे के लिए स्वास्थ्य से धोखा

त्योहार में मिठाइयों की मांग ज्यादा होने से कई दुकानदार इसमें मिलावट करके ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। ऐसे में अन्न व औषधि विभाग की ओर से इनकी जांच करना जरूरी है। लेकिन मैन पॉवर की कमी बताकर अपनी खामियां छुपाने वाला अन्न व औषधि विभाग नाममात्र सैंपलिंग करता है। इस संबंध में सहायक आयुक्त अभय देशपांडे से संपर्क करने पर कोई प्रतिसाद नहीं मिला।

Created On :   24 Nov 2021 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story