राजभवन की सुरक्षा पर सवाल- चोरी हो गए चंदन के पेड़, किसी को भनक तक नहीं लगी

Question on the security of Raj Bhavan - sandalwood trees were stolen, no one even noticed
राजभवन की सुरक्षा पर सवाल- चोरी हो गए चंदन के पेड़, किसी को भनक तक नहीं लगी
लापरवाही राजभवन की सुरक्षा पर सवाल- चोरी हो गए चंदन के पेड़, किसी को भनक तक नहीं लगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में करीब 200 एकड़ में फैले राजभवन परिसर से तीन दिन पहले चंदन के पेड़ चोरी हो गए हैं। आधिकारिक रूप से सदर पुलिस थाने में 6 पेड़ों की चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन सूत्रों की मानें, तो करीब 25 पेड़ चोरी हो गए हैं। पुलिस ने परिसर की सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिग खंगालने की कोशिश की, लेकिन कैमरे पूरी तरह से बंद मिले हैं। पुलिस के मुताबिक सुरक्षा दीवार के कंटीले तार टूटे होने और बरसात के चलते चोरी की जानकारी राजभवन प्रशासन को नहीं मिल पाई। दो माह पहले हुई चोरी से इस वारदात के तार जुड़े होने का अनुमान है। लेकिन सवाल है कि चाक-चौबंद सुरक्षा के बाद भी चोरी कैसे हो गई।

प्रशासन खामोश : सूत्रों के अनुसार राजभवन परिसर से पिछले 2 साल में 15 से अधिक बार चंदन के पेड़ों की चोरी हो चुकी है। इस मर्तबा बुधवार की देर रात काटोल मार्ग के अन्नासाहब गुंडेवार कॉलेज परिसर से चोर आए और सुरक्षा दीवार को लांघकर राजभवन में प्रवेश किए। सुबह तक चोर पेड़ काट ले गए और सुरक्षाकर्मियों को सुबह 7 बजे तक पता ही नहीं चला। सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्डिग दर्ज नहीं है। पेड़ों की कटाई की आवाज तक परिसर में नहीं सुनी गई। इस पूरे मामले में पुलिस और राजभवन प्रशासन पूरी तरह से खामोश है।
बिना अनुमति के किसी को प्रवेश नहीं : शिकायत के मुताबिक 6 पेड़ों में मुख्य प्रशासनिक कार्यालय के समीप के 10-15 साल पुराने मजबूत पेड़ का भी समावेश है। करीब 1 माह पहले भी चोरों ने चंदन के पेड़ों को राजभवन परिसर से चुराया था। चर्चा है कि पुलिस और सीसीटीवी की निगरानी के बाद भी चोर 25 पेड़ काटकर वाहन में उठा ले गए और प्रशासन, सुरक्षाकर्मियों को भनक तक नहीं लगी, जबकि बिना अनुमति परिसर में एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। संदेह है कि राजभवन के कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।

राजभवन से नहीं मिला प्रतिसाद

राजभवन प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी राजभवन के अधिकारी रमेश येवले से बात नहीं हो पाई।

पुरानी चाेरी से जुड़े हैं तार

विनोद चौधरी पुलिस निरीक्षक, सदर का कहना है कि पिछली चोरी से तार जुड़े होने की संभावना है। सुरक्षा दीवार के तार टूटे होने और बरसात के चलते आवाज नहीं सुनाई दी। आधिकारिक रूप से 6 पेड़ों के चोरी होने की शिकायत मिली है। सीसीटीवी कैमरे बंद होने से चोरी की रिकॉर्डिग नहीं मिल पाई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


 

Created On :   19 Sept 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story