- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हितग्राहीमूलक समस्याओं का करें...
हितग्राहीमूलक समस्याओं का करें त्वरित निराकरण: कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टरी संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को समयावधि एवं जनसुनवाई पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों एवं हितग्राहीमूलक समस्याओं का समय.सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधितों के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वन से राजस्व ग्राम गठन के लिए अभिलेख तैयार कराएं। इसके साथ ही वर्षाकाल के पूर्व पहुंचविहीन ग्रामों में सडक बनवाने और दुरूस्त करने, बोर्ड लगवाने और प्रमाण प्रत्र प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में फसल बीमा योजना के संबंध में चर्चा की गई। कार्यवाही धीमी गति से किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि फसल बीमा संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने के साथ बीमा कंपनियों के साथ बैठक सुनिश्चित करें। जिससे फसल बीमा संबंधी कार्य को सफलतापूर्वक संपादित किया जा सके। बैठक में पेयजल प्रदाय व्यवस्था की समीक्षा भी हुई।
नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के संबंध में परियोजना अधिकारी शहरी विकास अधिकरण द्वारा बताया गया कि सभी नगरीय निकायों में पेयजल का प्रदाय किया जा रहा है। पन्ना नगर पालिका परिषद अंतर्गत एक दिवस के अंतराल पर जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में किसी भी नगरीय क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता के लिए नलजल योजनाओं के साथ हैंडपंपों की स्थापना की गई है। सभी ग्रामों में पेयजल के लिए हैंडपंप चालू हैं। हैंडपंप खराब होने की स्थिति में हैंडपंप के सुधार की कार्यवाही निरंतर जारी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को कलेक्टर श्री मिश्र ने निर्देश दिए कि कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न होने से पहले ही निदान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में अटल भू-जल योजना के कार्यों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के अंदर अटल भू-जल संबंधी बैठक का आयोजन किया जाए।
बैठक में विद्युत प्रदाय के संबंध में बताया गया कि नियमानुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत का प्रदाय किया जा रहा है जिन स्थानों पर ट्रांसफारमर खराब होने या जलने की सूचना प्राप्त होती है वहां तुरंत सुधार एवं ट्रांसफारमर बदलने का कार्य कराया जाता है। कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिए गए कि गर्मी के दिनों में विद्युत प्रदाय की व्यवस्था निरंतर रखी जाए। कलेक्टर श्री मिश्र ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और शिक्षा विभाग से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीन के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत शीघ्रपूर्ण किया जाए। इसके अलावा निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि जिला चिकित्सालय के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अन्य कोरोना वैक्सीन केन्द्रों में पूर्व की तरह टीकाकरण करने एवं कोरोना जांच के नमूने लेने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में अमृत सरोवर निर्माण कार्य के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जून तक सभी अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण कर लिया जाए।
गौरव दिवस आयोजन के लिए प्राप्त किए सुझाव
कलेक्टर श्री मिश्र ने समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान 2 जून को पन्ना जिले के गरिमामय गौरव दिवस आयोजन के संबंध में सभी जिला प्रमुखों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ऐसे कार्य बताएं जो पन्ना जिले के गौरव कहे जा सकें। जिससे पन्ना की ख्याति अन्य राज्यों में भी हो और नगर एवं जिले के लोग गौरवान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण करने के साथ विवरण पट्टिका लगाना, अटल पार्क का निर्माण, यादवेन्द्र क्लब में डायमंड पार्क की स्थापना, नगर के सभी कार्यालयों की रंगाई-पुताई एक ही रंग में कराई जाए।
इसके साथ नगर के लोगों को भी सभी घरों को एक रंग का स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाए। सभी नगर प्रवेश मार्गों पर सांकेतक बोर्ड लगाए जाएं। नगर के मुख्य स्थलों पर सांकेतिक आयोजनों की व्यवस्था आदि कराए जाने के लिए भी कहा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3 दिनों बाद इस संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी अधिकारी गौरव दिवस संबंधी सुझाव एवं कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे। संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक चतुर्वेदी के साथ सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On :   26 April 2022 5:18 PM IST