रबी उपार्जन किसान पंजीयन की रफ्तार धीमी, अब तक 188 पंजीयन

Rabi procurement farmer registration slow, 188 registrations so far
रबी उपार्जन किसान पंजीयन की रफ्तार धीमी, अब तक 188 पंजीयन
पन्ना रबी उपार्जन किसान पंजीयन की रफ्तार धीमी, अब तक 188 पंजीयन

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहँू, चना, सरसों के उपार्जन के लिये किसान पंजीयन का कार्य ०५ फरवरी से प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन का कार्य ०५ मार्च तक चलेगा। पंजीयन प्रारंभ हुए १० दिन हो चुके है किंतु किसान पंजीयन की गति काफी धीमी है। दिनांक १४ फरवरी को पंजीयन संबंधित जानकारी के अनुसार जिले में १८८ किसानों के पंजीयन हुए हैं। जिनमें से १८० किसानों का पंजीयन गेहँू के लिये, ५६ का पंजीयन चने के लिये तथा ८ का पंजीयन मसूर के लिये, २७ का पंजीयन सरसों के लिये हुआ है। जानकारी के अनुसार जिले में ४४ सहकारी समितियों को किसान पंजीयन केन्द्र बनाया गया है। जिनमें से अब तक १३ पंजीयन केन्द्रों में ही पंजीयन कार्य की शुरूआत हुई है। सहकारी समितियों के अलावा इस बार पंजीयन का कार्य लोक सेवा केन्द्र एमपी आनलाईन कियोस्क, कामन सर्विस सेंन्टर, साइबर कैफे, सुविधा केन्द्रों में भी किसान कर सकेगें। जिले में इस तरह के कुल ५५० केन्द्र बनाए जाने हैं जिनमें १४ लोकसेवा केन्द्र, १६३ कियोस्क, ३४२ कामन सर्विस सेन्टर, ५ साइबर कैफे तथा २६ सुविधा केन्द्र शामिल है परंतु अब तक उक्त केन्द्रों में से एक कियोस्क तथा १७ सुविधा केन्द्रों को पंजीयन केन्द्र बनाए जाने की कार्यवाही हुई है। जिन सुविधा केन्द्रो में पंजीयन की स्वीकृती मिली है उन केन्द्रों में भी पंजीयन का कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्वीकृत एक कियोस्क पंजीयन केन्द्र में सिर्फ ०३ किसानों के पंजीयन किए गए है। जानकारी के अनुसार किसानों को किसान एप पर पंजीयन की लिेंक से स्वत: अपने मोबाइल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन की सुविधा दी गई है। जिसका अभी तक किसी भी किसान ने उपयोग नही किया है। 

Created On :   15 Feb 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story