राधाष्टमीं पर राधारानी का हुआ विशेष श्रृंगार

Radharanis special makeup on Radhashtami
राधाष्टमीं पर राधारानी का हुआ विशेष श्रृंगार
पन्ना राधाष्टमीं पर राधारानी का हुआ विशेष श्रृंगार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पवित्र नगरी पन्ना में राधाष्टमीं का पर्व श्रृद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। पन्ना शहर स्थित श्री राधारमण बिहारी जू मंदिर में राधा रानी का श्रृद्धालु भक्तों द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर ०२ बजे मंदिर में पुजारी द्वारा राधारानी का जन्मोत्सव कार्यक्रम विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ और मंदिर में राधारानी के जय-जयकारे गूंज उठे। महिला श्रृद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन गाकर राधारानी के जन्मोत्सव पर बधाई गीतों के साथ अपनी खुशियां प्रकट की गईं। मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद श्रृद्धालुगणों को प्रसाद वितरित किया गया। जन्मोत्सव के आयोजन में श्रृद्धालुगणों महेन्द्र कुमार मिश्रा, चरणदास जायसवाल एडवोकेट, डी.के. यादव, अनिल सक्सेना, रामेश्वर सहित मंदिर की समिति का विशेष सहयोग रहा। शहर के प्रसिद्ध श्री जुगल किशोर जी मंदिर, श्री गोविन्द जी मंदिर सहित अन्य श्री राधा-कृष्ण मंदिरों में राधाष्टमीं का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।

Created On :   5 Sept 2022 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story