रादुविवि ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10.54 लाख

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रादुविवि ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10.54 लाख

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख 54 हजार 190 रुपए जमा करा दिए है। यह राशि आरटीजीएस के जरिए मप्र शासन के मुख्यमंत्री राहत कोष में स्थानांतरित की गई। कुलसचिव प्रो. कमलेश मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र ने एक महीने का वेतन 1 लाख 26 हजार 900 रुपए दिए हैं। इसके अलावा सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों, अतिथि विद्वानों और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन 9 लाख 27 हजार 290 रुपए दिया है। इस प्रकार मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख 54 हजार 190 रुपए जमा कराए गए है। 
लॉक डाउन के बावजूद समय पर वेतन भुगतान- रानी दुर्गावती  विश्वविद्यालय ने लॉक डाउन के बावजूद समस्त प्राध्यापकों,  अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अतिथि विद्वानों के वेतन का भुगतान समय पर कर दिया है। वेतन भुगतान के लिए लेखा विभाग, कुलपति एवं कुलसचिव कार्यालय, स्थापना विभाग के कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य पर बुलाया गया था। 
साथ ही स्ववित्तीय मद से संबंधित विभागाध्यक्षों का भी सहयोग लिया गया। कुलसचिव प्रो. कमलेश मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर वेतन भुगतान संबंधी कार्य त्वरित गति से सम्पन्न किए। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक एके महोबिया, उपकुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, प्रो. आरके यादव, प्रो. ममता राव, प्रो. मृदुला दुबे, प्रभारी सुरक्षा डॉ. विशाल बन्ने और प्रभारी सहायक कुलसचिव अशोक कश्यप का उल्लेखनीय योगदान रहा।
 

Created On :   4 April 2020 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story