छापा : लॉकडाउन में खुला था सुपारी कारखाना, 8 लाख की सुपारी जब्त

Raid: Betel nut factory opened in lockdown, worth 8 lakh goods seized
छापा : लॉकडाउन में खुला था सुपारी कारखाना, 8 लाख की सुपारी जब्त
छापा : लॉकडाउन में खुला था सुपारी कारखाना, 8 लाख की सुपारी जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अन्न व औषधि विभाग ने लॉकडाउन में खुले सुपारी कारखाने पर सोमवार को छापामार कार्रवाई कर 3 हजार 3 सौ 76 किलो सुपारी जब्त की। कीमत 8 लाख 44 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। विभाग ने दो सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। कार्रवाई सह आयुक्त (अन्न) चंद्रशेखर पवार के मार्गदर्शन में टीम ने की।

पहले भी यहां हुई थी कार्रवाई

वाठोड़ा परिसर स्थित न्यू सूरज नगर में मे. ज्योति गृह उद्योग सुपारी कारखाना लॉकडाउन में भी खुला था। खुफिया जानकारी मिलने पर एफडीए की टीम ने सोमवार को कारखाने पर छापामार कार्रवाई की। 3 हजार किलोग्राम से भी ज्यादा सुपारी बोरियों में भरी थीं। टीम ने दो सैंपल लेकर 8 लाख 44 हजार 9 सौ 40 रुपए की सुपारी जब्त कर कारखाने को बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि घटिया दर्जे की सुपारी को खर्रे में डालने के उद्देश्य से फोड़ा जा रहा था। कारखाने का मालिक वृषभ सुभाष बोथरा है। इससे पहले भी इस सुपारी कारखाने पर एफडीए ने कार्रवाई की थी।

यहां भी दबिश 

अन्न व औषधि विभाग ने 16 अप्रैल को भी एक सुपारी कारखाने पर कार्रवाई की थी। मिर्ची बाजार, इतवारी में भी यह सुपारी कारखाना लॉकडाउन के बीच शुरू रखा गया था। कारखाने में कटिंग व बिक्री का काम चालू था, जिससे शहर भर में चोरी-चुपके खर्रा बिक्री के संकेत भी मिल रहे हैं।
 

Created On :   21 April 2020 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story