कोराडी के जंगल में जुआ अड्डे पर छापा, 3 गिरफ्तार

Raid on gambling station in Koradi forest, 3 arrested
कोराडी के जंगल में जुआ अड्डे पर छापा, 3 गिरफ्तार
नागपुर कोराडी के जंगल में जुआ अड्डे पर छापा, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कोराडी क्षेत्र के पुराने पावर हाउस के पीछे जंगल में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर  तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया। दो जुआरी भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस ने 30 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस परिमंडल-5 के उपायुक्त मनीष कलवानिया के विशेष दस्ते को गुप्त सूचना मिली कि, कोराडी में पुराना पावर हाउस के पीछे जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। दस्ते ने घटनास्थल पर छापा मारा। इस दौरान जुआरी उदयभान विजयपाल रघुवंशी (28), ढेंगरे ले-आउट, कोराडी, पवन दत्ताजी वाघमारे (29), संभाजी नगर, महादुला कोराडी और राजू पंुडलीकराव हगोने (52), धुलस ले-आउट, कोराडी निवासी को गिरफ्तार किया। जुआरी राहुल बांते (26), लोणखैरी, खापा और अनिल जाधव  (30), जयभीम नगर,  नागपुर निवासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। गिरफ्तार जुआरी उदयभान, पवन और राजू से नकद 8600 रुपए, 52 ताश पत्ते, 3 मोबाइल जब्त किए हैं।  कोराडी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   6 March 2022 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story