- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चोरी के संदेह पर छापा, कबाड़ी से दस...
चोरी के संदेह पर छापा, कबाड़ी से दस लाख का माल जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल थाना क्षेत्र स्थित न्यू रामनगर में क्राइम ब्रांच व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर करीब दस लाख कीमत का कबाड़ का सामान जब्त किया है। जब्त किया गया सामान चोरी का होने का संदेह नजर आने पर पुलिस द्वारा कबाड़ी को हिरासत में लेकर दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर न्यू रामनगर स्थित सद्दाम कबाड़ी निवासी चार खम्बा के कबाडख़ाने पर छापा मारा गया। छापे के दौरान कबाडख़ाने से 149 नग बैटरियाँ, 1 हजार किलो एल्यूमीनियम वायर, 5 सौ किलो कॉपर वायर एवं दो पहिया वाहनों के कटे हुए पाट्र््स बरामद किए गये हैं। जब्त किया गया सामान करीब दस लाख कीमत का बताया जा रहा है। जब्त किए गये सामान के दस्तावेज व कबाड़ी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने पर मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कबाड़ी के पास इतनी बड़ी मात्रा में सामान आया कहाँ है।
Created On :   7 July 2021 5:10 PM IST