- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- धान खरीदी केन्द्रों में छापा, 84...
धान खरीदी केन्द्रों में छापा, 84 हजार बारदाने स्टॉक में मिले कम, मौके पर दर्ज किए प्रकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को किस कदर परेशान किया जा रहा है यह देखने जब अधिकारियों ने टीम बनाकर छापा मारा तो हकीकत सामने आ गई। कहीं प्रति क्विंटल पर 120 रुपये की कटौती की जा रही थी, तो कहीं बोरियों में किसानों के नाम तक नहीं थे, न ही किसान कोर्ड लिखा था, एक जगह तो 84 हजार से ज्यादा बारदाने भी स्टॉक में कम मिले। दो केन्द्रों में ही इतनी ज्यादा गड़बडिय़ाँ मिलीं कि अधिकारियों ने मौके पर ही प्रकरण बनाए, जिसे कलेक्टर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएनएच खान और सहायक आपूर्ति नियंत्रक संजय खरे ने टीम के साथ धान खरीदी केन्द्रों की आकस्मिक जाँच की। धान उपार्जन केन्द्र तेवर जिसकी खरीदी का काम सेवा सहकारी समिति तिलहरी द्वारा की जा रही है। जाँच में व्यापक गड़बडिय़ाँ पाई गईं। टीम ने जब जाँच की तो तौल कर जमा की गईं बोरियों में उपार्जन संस्था की स्टेंसिल नहीं लगी थी और न ही बोरियों में टैग लगे थे और न ही कृषक का नाम व कोड लिखा था। इस दौरान यह भी देखने मिला कि उपार्जन केन्द्रों में किसानों से प्रति क्विंटल आधा से 1 किलो धान अधिक मात्रा में तौल कर बोरियों में भरी गई थी। इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्र सहजपुर में भी कई अनियमितताएँ मिलीं। केन्द्र में मौजूद किसानों ने बताया कि श्री रघुवीर वेयर हाउस के संचालक द्वारा उनके धर्मकाँटे में तौल कराने के लिए मजबूर किया जाता है तथा 120 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान के वजन में कटौती कर धान की मात्रा पोर्टल पर दर्ज की जाती है। खरीदी केन्द्र में संस्था का स्टेंसिल लगाए बिना तथा टैग में कृषक का नाम एवं कोड अंकित किए बिना धान की खरीदी कर ली गई। उक्त खरीदी केन्द्र में 84 हजार बारदाने स्टॉक में कम पाए गए। तेवर के खरीदी प्रभारी रामजी पटेल तथा सहजपुर केन्द्र के प्रभारी विनोद कुमार पटेल एवं श्री रघुवीर वेयर हाउस के संचालक के विरुद्ध प्रकरण बनाए गए हैं। प्रकरणों को कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जायेगा।
Created On :   25 Dec 2019 1:59 PM IST