भविष्य में बढ़ेंगी रेल और बस सेवाएँ तो बढ़ेगा कोविड का प्रेशर

Rail and bus services will increase in future, the pressure of Kovid will increase
भविष्य में बढ़ेंगी रेल और बस सेवाएँ तो बढ़ेगा कोविड का प्रेशर
भविष्य में बढ़ेंगी रेल और बस सेवाएँ तो बढ़ेगा कोविड का प्रेशर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना के पेशेंट अब लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में  लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता लाई जाये ताकि वे सतर्कता बरतें। भविष्य में बस और रेल सेवाएँ शुरू होंगी तो कोविड का प्रेशर बढ़ेगा, इसलिए उसकी तैयारी अभी से कर लें। अपर प्रमुख सचिव पशु चिकित्सा सेवाएँ जेएन कंसोटिया ने यह बात कही।  कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के संबंध में समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम स्वच्छता की दिशा में कार्य करे।  बैठक में कोविड पेशेंट की पहचान, सैंपलिंग, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तथा उनकी सैंपलिंग, फीवर क्लीनिक सेंटर, रैपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल टीम, क्वारंटीन व होम आइसोलेशन, रोको टोको अभियान, प्लाज्मा डोनेशन, प्राइवेट हॉस्पिटल का योगदान, सहयोग से सुरक्षा अभियान आदि के बारे में चर्चा हुई। इस दौरान संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी, आईजी भगवत सिंह चौहान, कलेक्टर भरत यादव, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, जिपं के सीईओ प्रियंक मिश्र आदि उपस्थित थे। 
उपचार में कोई कमी न रहे - मेडिकल में उन्होंने कोरोना पेशेंट की वर्तमान स्थिति, आईसीयू तथा कोविड पेशेंट के साथ नॉन कोविड पेशेंट को दी जा रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा की। 
कोविड सेंटर का भ्रमण - एसीएस ने रामपुर स्थित गुरुकुलम् बालक छात्रावास का दौरा किया और वहाँ कोविड पेशेंट से उनके स्वास्थ्य, भोजन, उपचार आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने  कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, मेडिकल टीम आपके स्वास्थ्य की चिंता कर रही है और बेहतर उपचार करने का प्रयास कर रही है। 

Created On :   22 Aug 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story