रेलवे अस्पताल खुद बीमार अधिकांश मशीनें खराब, कचरे में पड़ी है ट्रेड मिल

Railway hospital itself is sick, most of the machines are damaged
रेलवे अस्पताल खुद बीमार अधिकांश मशीनें खराब, कचरे में पड़ी है ट्रेड मिल
नागपुर रेलवे अस्पताल खुद बीमार अधिकांश मशीनें खराब, कचरे में पड़ी है ट्रेड मिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा संचालित रेलवे अस्पताल में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होने का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत में यहां न सिर्फ अत्याधुनिक मशीनों की दरकार है अपितु, खराब मशीनों को भी बदला जाना बहुत जरूरी है। रेल प्रशासन दावा कर रहा है कि अस्पताल में कोई मशीन खराब नहीं है, जबकि यहां के चिकित्सकों के मुताबिक आईसीयू में रखी एक्स-रे मशीन विगत लंबे समय से खराब है। अस्पताल के खुले परिसर में एक ट्रेड मिल भी कचरे की तरह खराब हालत में रखी हुई है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक यहां लेप्रोस्कोपी, डिजिटल एक्स-रे मशीन, आधुनिक कॉटरी मशीन की आवश्यकता है। कुछ पुरानी मशीनों को भी बदला जाना है। तत्संबंधी प्रस्ताव रेल प्रशासन को भेजा गया है, लेकिन इन आवश्यकताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

प्रस्ताव भेजा है
विजय थूल डीसीएम, नागपुर मंडल, मध्य रेलवे के मुताबिक रेलवे अस्पताल में आवश्यक लेप्रोस्कोपी, डिजिटल एक्स-रे व आधुनिक कॉटरी मशीन की आवश्यकता संबंधी प्रस्ताव प्रशासन को भेजा गया है। यहां की अधिकतर मशीनें नई हैं। हमारी जानकारी में यहां कोई भी खराब मशीन नहीं है।

जांच व उपचार में हो रही परेशानी : अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध नहीं होने के कारण अस्पताल में चिकित्सकों को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक विविध प्रकार की जांच में सटीकता के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। विशेषकर यहां की पैथालॉजी लैब में भी अत्याधुनिक मशीनों की कमी है। 

कुछ नई मशीनें ऑपरेशन थियेटर, अति-दक्षता कक्ष, आपातकालीन विभाग, नेत्र विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग में उपलब्ध है, लेकिन सर्वाधिक महत्वपूर्ण डिजिटल एक्स-रे मशीन, कॉटरी मशीन व लेप्रोस्कोपी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
 

 

 

Created On :   18 Jan 2022 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story