रेलवे ने पार्सल ट्रेन से कमाए एक करोड़

Railways earned one crore from parcel train
रेलवे ने पार्सल ट्रेन से कमाए एक करोड़
रेलवे ने पार्सल ट्रेन से कमाए एक करोड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में भले ही ट्रेनें नहीं चल रही हैं, लेकिन रेलवे अपनी कमाई जारी रखे हुई है। पार्सल ट्रेनों के भरोसे एक करोड़ की आय प्राप्त की है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के नेतृत्व मे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटील के मार्गदर्शन में एवं सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) विजय थूल, सहायक वाणिज्य प्रबंधक (माल) एस. जी. राव के निरीक्षण में पार्सल परिवहन को बढ़ाया जा रहा है।

1200 टन माल का लदान

नागपुर मंडल में पार्सल यातायात को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास के परिणाम स्वरूप लॉकडाउन अवधि में नागपुर मंडल से 3300 टन पार्सल का लदान हुआ है, जिससे नागपुर मंडल की आय 104 करोड़ 37 लाख रुपए हुई है। इस आय में मुख्यतः नागपुर पार्सल से लगभग  52 लाख 90 हजार, गोधनी से 49 लाख 92 हजार, वर्धा से 83 हजार, बैतूल से 69 हजार प्राप्त हुआ है। लोडिंग लगभग 1200 टन  हो  गया है, जिसमें संतरा, आम, अनार, लहसुन, अदरक, मशरूम, मछली, पाइनएपल, अंगूर आदि सामग्री शामिल है।

मशरूम का भी 84.44 टन लदान हुआ है। इसे  रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, टाटा नगर, विजयवाड़ा आदि स्टेशनों के लिए बुक किया गया है। इसी तरह दवाइयां, सैनिटाइजर, हैंडवॉश, मास्क, सर्जिकल सामान आदि सामग्री की बुकिंग हुई है, जो करीब 90 टन है। इससे 2 लाख 50 हजार की आय प्राप्त हुई है। इस दौरान दवाइयां मेडिकल पीपीई किट भेजने में नागपुर मंडल ने अहम भूमिका निभाई है।


 

Created On :   17 May 2020 11:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story