- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केबल स्टे ब्रिज की डिटेल ड्रॉइंग...
केबल स्टे ब्रिज की डिटेल ड्रॉइंग देखने के बाद अनुमति देगा रेलवे
अड़ंगा - एक बार पहले मिल चुकी है निर्माण की एनओसी, मदन महल रेलवे स्टेशन के इस पार से उस पार तक फिर बाधाएँ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । दमोहनाका मदन महल फ्लाईओवर के बीच के हिस्से में मदन महल स्टेशन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज बनाया जाना है। यह केबल स्टे ब्रिज 385 मीटर का होगा और यह फ्लाईओवर को इस पार से उस पार तक जोड़ेगा। इस केबल स्टे ब्रिज का बनना तभी आरंभ हो सकता है, जब रेलवे, मदन महल रेलवे स्टेशन के आसपास निर्माण की फाइनल अनुमति देगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने फ्लाईओवर के साथ केबल स्टे ब्रिज की डिटेल ड्रॉइंग माँगी है जो दे दी गई है। रेलवे, इस ड्रॉइंग के तकनीकी पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्माण कर सकते हैं या नहीं इसकी अनुमति देगा। इससे पहले प्रारंभिक रूप में एनओसी दे दी थी, पर अब रेलवे ने फिर से पूरी जानकारी माँगी है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि एक माह के अंदर निर्माण की अनुमति मिल जाए।
मदन महल रेलवे स्टेशन के आसपास निर्माण शुरू होने से पहले फिलहाल अभी अनेक किस्म की बाधाएँ हैं। मदन महल थाने के पीछे और स्टेशन गेट के नजदीक जो नाले हैं, उनका सीमांकन किया जाना है। यह भी तय किया जाना है कि इसमें रेलवे की भूमि कहाँ तक है। इसी तरह उस पार स्टेशन से कुछ दूरी पर कुछ यात्री निवास व होटले हैं, जिनका अधिग्रहण लोक निर्माण विभाग करेगा। इनके अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने पर इनको अलग किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि केबल स्टे ब्रिज का काम शुरू होने में अभी लंबा वक्त लगने वाला है। निर्माण आरंभ होने में लगातार होती देरी के बीच लोक निर्माण विभाग के ईई गोपाल गुप्ता कहते हैं कि केबल स्टे ब्रिज का काम जल्द आरंभ होगा। रेलवे एनओसी जल्द देने वाला है।
Created On :   13 April 2021 2:39 PM IST