सुबह से शाम और रात तक सावन की रिमझिम फुहार - नमी आने से ड्रिजलिंग, 28 से बनेगा नया सिस्टम

Rain showers from morning till evening and night - drizzling due to moisture
सुबह से शाम और रात तक सावन की रिमझिम फुहार - नमी आने से ड्रिजलिंग, 28 से बनेगा नया सिस्टम
सुबह से शाम और रात तक सावन की रिमझिम फुहार - नमी आने से ड्रिजलिंग, 28 से बनेगा नया सिस्टम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश में मानसूनी बारिश अभी पश्चिमी हिस्से में ज्यादा हो रही है। पूर्वी हिस्से में नमी  अधिक होने से सावन की फुहार ने मौसम को सुहाना बना दिया है। सोमवार को दिन की शुरुआत में ड्रिजलिंग हुई तो दोपहर को भी यही क्रम कई बार चला। रात को फुहारों के बीच हल्की वर्षा भी हुई। अब तक इस सीजन में 14 इंच के करीब बरसात हो चुकी है। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र तिवारी के अनुसार 28 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है जिससे माह के अंत तक एक बार फिर से मानसून ज्यादा सक्रिय होगा। अभी नमी ज्यादा है जिससे फुहार जैसी हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रहा, जो सामान्य रहा। आने वाले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। 
लगातार बढ़ रहा जलस्तर - इधर बरगी बाँध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार की शाम तक बाँध का जलस्तर 415.65 मीटर तक पहुँच गया। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार अभी बारिश कम हो गई है, लेकिन पहले जो बरसात हुई उसका पानी बाँध में आ रहा है। अभी बाँध में 956 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध के साथ बारिश का पानी रफ्तार से आने के बाद नर्मदा के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। घाट अब पूरी तरह से भरे हुये नजर आ रहे हैं। 

Created On :   27 July 2021 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story