- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 37 इंच के पार पहुँचा बारिश का...
37 इंच के पार पहुँचा बारिश का आँकड़ा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रविवार को बादलों ने राहत की साँस ली और आज भी मौसम साफ रहा । अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिणी हवाएँ 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। गत चार से पाँच दिनों से लगातार हुई बारिश ने आँकड़ा 37 इंच पर पहुँच दिया। ज्ञात हो कि लगातार बारिश के कारण नदियाँ उफान पर थीं। पुल-पुलियों पर पानी आ गया था। झांसी घाट के पुल पर पानी आने के कारण नरसिंहपुर मार्ग बंद हो गया था, लेकिन रविवार को बारिश न होने के कारण पुल से पानी उतर गया।
बाँध में इनफ्लो की रफ्तार घटी, 5 गेट बंद
बारिश थमने के साथ ही बरगी बाँध में पानी का इनफ्लो कम होने लगा है। यही वजह है कि रविवार को बाँध के 5 गेट बंद कर दिए गए। हाल फिलहाल 11 गेटों को खुला रखा गया है वह भी आधा-आधा मीटर तक। बारिश ने हल्का सा ब्रेक लिया है। अर्से बाद आसमान साफ नजर आया और दिन में बारिश दर्ज नहीं हो पाई। जानकारों का कहना है कि कुछ इसी तरह के हालात कैचमेंट एरिया के भी रहे। बारिश न के बराबर हुई। बाँध तक पहुँचने वाले पानी की रफ्तार घटकर 2078 घन मीटर प्रति सेकेण्ड हो गई है। बाँध प्रबंधन ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए खुले गेटों की संख्या सीमित कर दी है। बाँध का लेवल 422.10 मीटर पर है। गौरतलब है िक बाँध का फुल रिजर्व वायर 422.76 मीटर है।
Created On :   31 Aug 2020 2:03 PM IST