जल भराव एरिया में बारिश - तेजी से भरने लगा बरगी बाँध

Rainfall in waterlogged area - Bargi dam started filling up fast
जल भराव एरिया में बारिश - तेजी से भरने लगा बरगी बाँध
जल भराव एरिया में बारिश - तेजी से भरने लगा बरगी बाँध

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध के कैचमेंट एरिया में आखिरकार  अच्छी बारिश होने का असर यह हुआ है कि 24 घण्टे के अंदर बाँध के जल में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। बाँध का जल स्तर सोमवार की शाम को 416.20 मीटर पर रहा। 24 घण्टे के अंदर 40 सेण्टीमीटर पानी बाँध में जमा हुआ। बाँध में अभी 1587 घन मीटर प्रतिसेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है तो 233 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी बाहर जा रहा है। इस तरह छोड़े जाने के मुकाबले पानी आने की रफ्तार बेहतर है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार मानसून सीजन में पहली बार इतना जल स्तर तेजी से बढ़ा है। पानी आने की रफ्तार भी रविवार के मुकाबले सोमवार को ज्यादा हो गई है। इसकी वजह यही है कि बाँध के जल भराव एरिया में पानी गिरना शुरू हो गया है। अब अगले एक दो दिनों के अंदर और तेजी के साथ जल स्तर में बढ़ोत्तरी संभव हो सकती है। 
एक दिन बरसे बादल दूसरे  दिन तरसाया
रविवार को 4 इंच से अधिक बारिश की सौगात देने के बाद दूसरे दिन बादल बरसे ही नहीं। सुबह से निकली धूप ने गर्मी का अहसास दिलाया। वजह रही अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री का उछाल आना। जो अधिकतम तापमान रविवार को सामान्य से 2 डिग्री कम 26.5 डिग्री सेल्सियस था, सोमवार को यही अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आद्र्रता 97 प्रतिशत रही, दक्षिणी-पश्चिमी हवाएँ 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। 

Created On :   11 Aug 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story