रायपुर : राज्य में आज 19 हजार 553 जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 19 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों 19 जुलाई को 19 हजार 553 जरूरतमंदों एवं निराश्रितों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्कए सेनेटाईजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 19 जुलाई को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 1227 मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 1 करोड़ 12 लाख 33 हजार 282 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 50 लाख 11 हजार 975 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रदेश में 19 जुलाई को शासन एवं समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बिलासपुर जिले में सर्वाधिक 4355 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं राशन प्रदाय किए जाने के साथ ही उन्हें कोरोना संक्रामक बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए मास्क एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। इसी तरह सुकमा जिले में 158, राजनांदगांव जिले में 61, रायगढ़ में 189, बस्तर में 629, कांकेर में 780, बीजापुर में 141, जशपुर में 2360, कोरिया में 62, कबीरधाम में 1660, धमतरी में 2066, महासमुंद में 2319, बलरामपुर में 357, कोरबा में 347 तथा कोंडागांव जिले में 3576 जरूरतमंदों को राशन एवं अन्य सहायता उपलब्ध करायी गई हैं। क्रमांक 2669/नसीम
Created On :   21 July 2020 1:24 PM IST