रायपुर : 86 वर्षीय पुनई बाई ने मजबूत इरादों से जीती कोरोना से जंग

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : 86 वर्षीय पुनई बाई ने मजबूत इरादों से जीती कोरोना से जंग

डिजिटल डेस्क, रायपुर। पुनई बाई ने राज्य सरकार की व्यवस्था की सराहा की रायपुर, 29 सितम्बर 2020 राज्य सरकार कोरोना वायरस कोविड-19 जैसे महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना पीड़ित व्यक्ति भी हिम्मत और हौसला के साथ सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था एवं उपचार का लाभ उठा कर जल्द रिकवर हो रहे हैं। नारायणपुर जिले के ग्राम खड़ीबहार की 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती पुनई बाई धु्रव का रिकवर होना सरकार की व्यवस्था और श्रीमती पुनई बाई के मजबूत इरादों का जीता-जागता मिशाल है। बुजुर्ग महिला श्रीमती पुनई बाई ने अपनी हिम्मत और बुलंद हौसले से कोरोना से जंग जीतकर जहां समाज को संदेश दिया है वहीं कोरोना से डरने के बजाए आत्मविश्वास बनाए रखने की अपील की है। श्रीमती पुनई बाई ने बताया कि वे 86 साल के जीवन काल में पहली बार ऐसी भयानक बीमारी देखी है, जिसकी वर्तमान में कोई कारगर दवाई उपलब्ध नहीं है लेकिन सरकार की स्वास्थ्य अमला द्वारा किए गए उपचार और सलाह के साथ-साथ बचाव के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन या सेनेटाइजर से हाथों को साफ रखना और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन बेहतर साबित हुआ है। इन सभी उपायों की जानकारी उन्हें कोविड केयर सेंटर से चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा बतायी गयी। श्रीमती पुनई बाई जब कोविड-19 हॉस्पिटल से स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ एवं नर्सेज द्वारा की गई देखभाल की भी तारीफ की। उन्होंने राज्य शासन की द्वारा कोरोना के मरीजों के लिए अस्पताल में की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की। हॉस्पिटल में सभी मरीजों का पूरा ख्याल रखा गया। चाय-नाश्ता, खाना, दवाईयां सभी समय-समय पर मिलती थी। स्टाफ का व्यवहार भी बेहद अपनत्व से भरा था, स्टाफ पूरे समय उनको दादी कहकर बुलाता रहा और मेरे मन में भी उन सबके लिए अपने बेटे, बेटियों, पोते, पोतियो जैसा अपनापन है।

Created On :   30 Sept 2020 3:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story