रायपुर : राज्य में आज 9 हजार 982 जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 05 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों एवं निराश्रित लोगों को निःशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के समय सहायता के तौर पर आज 9 हजार 982 जरूरतमंद लोगों को मास्क, सेनेटाईजर एवं दैनिक जरूरत का सामान जिला प्रशासन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से मुहैया कराया गया। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से मास्क एवं सेनेटाईजर, साबुन आदि का वितरण भी जरूरतमंदों को किया गया है। यह उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 01 करोड़ 14 लाख 19 हजार 248 लोगों को निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 50 लाख 23 हजार 985 मास्क सेनेटाईजर एवं अन्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया है।
Created On :   6 Aug 2020 12:41 PM IST