रायपुर : रबी के लिए बीज और उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण : किसानों ने 8949 क्विंटल बीज और 38821 मीटरिक टन उर्वरक का किया उठाव
By - Bhaskar Hindi |4 Nov 2020 11:30 AM IST
रायपुर : रबी के लिए बीज और उर्वरक का पर्याप्त भण्डारण : किसानों ने 8949 क्विंटल बीज और 38821 मीटरिक टन उर्वरक का किया उठाव
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 3 नवम्बर 2020 किसानों को रबी मौसम में बीज तथा उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रदेश में विभिन्न किस्मों के अनाज एवं दलहनी फसलों का 48047 क्विंटल बीज का भण्डारण के विरूद्ध अब तक 8949 क्विंटल बीज तथा 3 लाख 21 हजार 193 टन उर्वरक भण्डारण के विरूद्ध 38821 मीटरिक टन उर्वरक का उठाव किसानों द्वारा किया जा चुका है। कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में अनाज फसलों के 4 लाख 20 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 3020 हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है। दलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 894000 हेेक्टेयर के विरूद्ध 130410 हेक्टेयर में तथा तिलहनी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 281000 हेक्टेयर के विरूद्ध 19300 हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है।
Created On :   4 Nov 2020 3:14 PM IST
Next Story