रायपुर : कृषि मंत्री ने जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र के उन्नयन कार्य का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश के कृषि जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा जिले के साजा प्रवास के दौरान 60 लाख 85 हजार रुपये की लागत से जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र उन्नयन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र भवन में विधायक निधि से प्रोजेक्टर एवं माइक सिस्टम लगाए जाने की स्वीकृति दी। मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने साजा मंे गढ़कलेवा प्रारंभ करने और इसका संचालन स्थानीय महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कृषि मंत्री श्री चौबे ने जिले के गांवों में संचालित गौठान को आजीविका ठौर के रुप मे विकसित करने को कहा। उन्होंने कहा कि गौठानों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया जाना है। उन्होंने गौठानों में महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार की आयमूलक गतिविधियां शुरू करने की बात कही। मंत्री श्री चौबे ने महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें रोजगार व्यवसाय का प्रशिक्षण एवं आवश्यक मदद मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत अध्यक्ष साजा श्री दिनेश वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा चंद्राकर के अलावा सर्वश्री-बंशी पटेल, संतोष वर्मा, ओमप्रकश वर्मा, भुनेश्वर चंद्रकार, सरपंच ग्राम पंचायत डोंगीतराई श्रीमती दीपिका देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद पंचायत सीईओ कुमारी कांति ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   23 Jan 2021 2:27 PM IST