रायपुर : पंचायत और नगरीय संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन से खुशी का माहौल
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2020 11:08 AM IST
रायपुर : पंचायत और नगरीय संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन से खुशी का माहौल
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 06 नवम्बर 2020 राज्य शासन के निर्देशानुसार 2 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन एक नवम्बर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया। इसके अंतर्गत सुकमा जिले से 115 शिक्षकों का शिक्षा विभाग में टी संवर्ग में संविलियन किया गया है। जिसमें 70 व्याख्याता (एलबी), 07 शिक्षक (एल.बी) और 38 सहायक शिक्षक (एलबी) शामिल है। इससे जिले में पदस्थ शिक्षकों में हर्ष का माहौल है।
Created On :   7 Nov 2020 3:06 PM IST
Next Story