रायपुर : सैनिक स्कूल, अंबिकापुर में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 19 नवम्बर तक हो सकेंगे जमा
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 17 नवम्बर 2020 सैनिक स्कूल अंबिकापुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 19 नवंबर 2020 तक किये जा सकते हैं। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं और इस संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र संशोधन करने की तिथि 23 से 29 नवम्बर 2020 तक है। इन कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा बहुविकल्पनीय प्रश्न पर आधारित होगा जिसे पेन एवं पेपर के माध्यम से दिया जा सकता है। के लिए रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, कांकेर एवं बस्तर में सेंटर बनाए जाएंगे। परीक्षा परिणाम 9 फरवरी को घोषित किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि कक्षा 6वीं के प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 तथा 9 वीं में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 के बीच होना चाहिए। उल्लेखनीय हैं कि सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र सैनिक स्कूल है। यह सी.बी.एस.सी. बोर्ड पाठ्यक्रम के आधार पर आवासीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल है।
Created On :   18 Nov 2020 1:49 PM IST