रायपुर : श्रम यशस्वी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 13 अक्टूबर 2020 राज्य सरकार के छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्था से स्वर्गीय रामानुज प्रताप सिंहदेव की स्मृति में दी जानी वाली श्रम यशस्वी पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया हैं। प्रविष्ट जमा करने की अंतिम तिथि 18 अब्टूबर 2020 तक निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि श्रम के क्षेत्र में श्रमिकों के विकास एवं उत्थान के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यो के के लिए व्यक्ति अथवा संस्था को श्रम यशस्वी पुरस्कार के रूप में दो लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। ऐसे श्रमिक-संस्था जिन्होंने श्रम के क्षेत्र में एक अपै्रल 2019 से 31 मार्च 2020 में किए गए उल्लेखनीय योगदान के आधार पर चयन किया जाएगा। ऐसे श्रमिक अथवा संस्था जिन्हांेने मजदूरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में विशेष कारगर उपाय किया हो, जिसके फलस्वरूप निर्धारित वर्ष में कोई गंभीर दुघर्टना ना हुई हो तथा सुरक्षा के नियमों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया हो। इससे प्रदेश का नाम श्रम जगत में गौरान्वित हुआ हो। श्रम विभाग की वेबसाइट में दी गई लिंक मंे (www.cglabour.nic.in/alankran.aspx) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदको पर विचार नहीं किया जाएगा। श्रम यशस्वी पुरस्कार से संबंधित नियम, अर्हताएं, प्रक्रिया, आवेदन प्रपत्र आदि की जानकारी श्रम विभाग की वेबसाइट (www.cglabour.nic.in) से डाउनलोड की जा सकती है।
Created On :   14 Oct 2020 2:57 PM IST