रायपुर : बोर्ड की पूरक परीक्षा के आवेदन विलंब शुल्क सहित 8 नवम्बर तक जमा होंगे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 05 नवम्बर 2020 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के आवेदन फार्म विलंब शुल्क सहित 8 नवम्बर तक जमा किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर तक फार्म नहीं भरे जा सके। मण्डल द्वारा छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पूरक परीक्षा 2020 के लिए विलंब शुल्क 550 रूपए के साथ 8 नवम्बर तक फार्म भरने की तिथि निर्धारित की है। पूरक परीक्षा की पात्रता रखने वाले छात्र 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्र स्वयं या संस्था के माध्यम से मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Created On :   6 Nov 2020 2:30 PM IST