रायपुर : बाबा गुरू घासीदास का संदेश सभी समाज के लिए अनुकरणीय - गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : बाबा गुरू घासीदास का संदेश सभी समाज के लिए अनुकरणीय - गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू

डिजिटल डेस्क, रायपुर। गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए गृह मंत्री रायपुर, 01 फरवरी 2021 प्रदेश के लोक निर्माण, गृह जेल एवं धार्मिक न्यास मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम जोतपुर में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। गृह मंत्री श्री साहू नेे समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास के आदर्श आज भी प्रासांगिक एवं अनुकरणीय है। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने बाबा गुरू घासीदास की चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी पूजा-अर्चना कर लोगों को बाबा गुरू घासीदास की जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश की सुख समृद्वि और खुशहाली की कामना की। गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि छत्तीसगढ़ में ही बाबा गुरू घासीदास जी का जन्म हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार संत श्री शिरोमणि बाबा गुरू घासीदास के बताये गये आदर्शों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ तब राज्य सरकार ने अपने पहले निर्णय में ही राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त् और 26 जनवरी की भांति 18 दिसम्बर गुरू घासीदास जयंती पर कैदियों की सजा की अवधि को कम करने और निर्धारित अवधि में छुटने वाले कैदियों को निर्धारित अवधि के पूर्व छोड़ने का निर्णय लिया। इस निर्णय का सभी समाज के लोगों ने स्वागत् किया। गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि देश-विदेश में विख्यात पंथी नर्तक स्व. श्री देवदास बंजारे की स्मृति में पुरस्कार दिया जा रहा है। इसी तरह पंथी नर्तक श्री राधेश्याम बारले को अभी हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जो समाज के लिए गौरव की बात है। समारोह को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर, उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी ने भी संबोधित किया और कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने पुरी दुनिया को मानवता की राह दिखाई है। उन्होंने लोगों को बाबा जी के बताये गये मार्गों और आदर्शांे पर चलने का आग्रह किया, ताकि छत्तीसगढ़ को और अधिक विकसित एवं उन्नत राज्य बनाया जा सके। इसके पूर्व गृह मंत्री श्री साहू का आयोजन समिति के सदस्यों और लोक कलाकारो ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सागर सिंह बैंस, कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर, जिला पंचायत सदस्य श्री वशीउल्ला खा, पूर्व विधायक श्री जवाहर साहू, जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चन्द्राकर, सरपंच श्रीमती ममता सोनी बंजारे कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बडी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।

Created On :   2 Feb 2021 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story