रायपुर : पशुपालक लतीफ को हो रही गोबर से अतिरिक्त आमदनी : गोधन न्याय योजना से कृषि कार्य में आ रही तेजी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 10 अगस्त 2020 राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘गोधन न्याय योजना’ 20 जुलाई हरेली तिहार के दिन से प्रारंभ होने से राज्य के किसानों में जहां उत्साह है वहीं गोबर खरीदी से उनमे हर्ष और उमंग का वातावरण भी है। इस उमंग की घड़ी में कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड अंतर्गत ग्राम तराई घोटिया के पशुपालकों में भी गोबर खरीदी की प्रथम किस्त की राशि मिलने से बड़े ही उत्साहित हैं। श्री लतीफ बघेल ने बताया कि उनके पास 9 भैंस, चार गाय और चार बछड़े हैं। जिनसे नियमित रूप से गोबर एकत्रित कर गांव के ही गौठान में बेचा था जिसकी राशि उनके खाते में जमा हो गई है। पशुपालक श्री बघेल ने बताया कि दुग्ध उत्पादन से तो आए अर्जित हो ही रही थी साथ ही अब गोबर विक्रय से भी अतिरिक्त आमदनी हो रही है। गोबर से होने वाली आय से अब कृषि कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने राज्य सरकार की ‘गोधन न्याय योजना’ की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का मुक्त कंठ से धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।
Created On :   11 Aug 2020 12:25 PM IST