रायपुर : गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 8 अगस्त 2020 छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष एवं विधायक श्री कुलदीप सिंग जुनेजा आयुक्त डॉ. अय्याज तंबोली के साथ पाटन, अभनपुर, डूमरतराई का सघन दौरा कर विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्री जुनेजा ने विभिन्न कार्यों का अवलोकन कर उसे तत्परता के साथ समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्री जुनेजा ने डुमरतराई में थोक बाजार के पास रिक्त भूमि पर व्यावसायिक उपयोग हेतु योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनके द्वारा अभनपुर में आवासीय योजनाओं हेतु चिन्हाकिंत विभिन्न भूमि का अवलोकन किया गया। श्री जुनेजा द्वारा पाटन में निर्मित दीन दयाल आवास योजना एवं अटल आवास योजना का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कालोनी की साफ-सफाई हेतु तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही कालोनी के सड़क, नाली सिवर लाईन को सुव्यसस्थित करने के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण, नाली, सिवर लाईन एवं भवनों के रिपेयर की निविदा आमंत्रित की गई है। निरीक्षण के समय अध्यक्ष श्री जुनेजा द्वारा अटल आवास पाटन के हितग्राहियों से चर्चा के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि पानी की समस्या का निराकरण कर लिया गया है। सड़क, नाली, सिवर लाईन , साफ सफाई व भवनों के रिपेयर का कार्य शीघ्र किया जा रहा है। अध्यक्ष श्री जुनेजा द्वारा निरीक्षण के दौरान जी.ए.डी. कालोनी पाटन, परसदा एवं अन्य सभी कालोनियों में वृक्षा-रोपण के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री एच.के.जोशी, अपर आयुक्त श्री एच.के.वर्मा, उपायुक्त श्री आर.के.राठौर, उपायुक्त श्री अजीत सिंह पटेल, सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
Created On :   10 Aug 2020 1:07 PM IST