रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले को दी 212 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : ​​​​​​​मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले को दी 212 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री ने कृषि महाविद्यालय भवन तथा बैकुण्ठपुर में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक भवन का किया लोकार्पण कृषि महाविद्यालय का नामकरण कोरिया कुमार रामचंद्र सिंहदेव के नाम पर करने की घोषणा नागपुर में डिग्री कॉलेज खोलने और चिरमिरी में उद्यानिकी महाविद्यालय शुरू करने की भी स्वीकृति रायपुर, 11 दिसंबर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के निकट कृषि महाविद्यालय चेरवापारा में आयोजित कार्यक्रम में जिले को लगभग 212 करोड़ 35 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल इनमें से 68 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत के 80 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 144 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत के 130 कार्यों का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान चेरवापारा के नवनिर्मित कृषि महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया और उसका नामकरण पूर्व वित्त मंत्री तथा कोरिया कुमार स्वर्गीय श्री रामचंद्र सिंहदेव के नाम करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के नागपुर में डिग्री कॉलेज खोलने और चिरमिरी में उद्यानिकी महाविद्यालय शुरू करने की भी स्वीकृति दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, नगरीय प्रशासन मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे और आदिम जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक श्री विनय जायसवाल, चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज कोरिया के चेरवापारा में आयोजित आमसभा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश के दो करोड़ 80 लाख से अधिक निवासियों के विकास और बेहतरी के लिए पिछले दो साल से काम कर रही है। उन्होंने विकास को आधारभूत संरचनाओं के साथ साथ व्यक्ति के विकास से भी संबध्द किया और कहा कि सड़क, पुल, पुलिया, भवन बनाने के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार लोगों के विकास पर भी पूरा ध्यान दे रही है। सरकार की योजनाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक एक व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनायी जा रही हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन के समय किसान, मजदूर, आदिवासी, अनुसूचित जाति, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इमली, महुआ जैसे 52 वनोपजों की खरीदी, कोरोनाकाल में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने की पहल, किसानों की कर्जमाफी और धान का प्रतिक्विंटल 2500 रूपए का भुगतान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। इस कारण प्रदेश में विपरीत परिस्थितियों के बाद भी मंदी का कोई प्रभाव छत्तीसगढ़ में नहीं है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारे सियानों ने जो सपना देखा था, हमने उसके लिए काम किया है और हम उनके सपनों को साकार करने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कोरिया के लोकप्रिय कुमार और पूर्व वित्तमंत्री स्वर्गीय श्री रामचन्द्र सिंहदेव को याद किया और मंच से उन्हें श्रध्दांजलि दी। डॉ. महंत ने कहा कि स्व. श्री रामचन्द्र सिंहदेव और स्व. श्री बिसाहू राम महंत जैसे बड़े बुजुर्ग जनप्रतिनिधियों ने कोरिया के विकास का जो सपना देखा था, प्रदेश की भूपेश सरकार उन सपनो को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के विकास और कल्याण को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बना रही है और उनपर अमल जारी है। किसान, गांव, गरीब, श्रमिक से लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सभी श्रेणियों को विकास से जोड़ने के लिए सरकार संकल्पित है और इस दिशा में पिछले दो वर्षों में कई सकारात्मक काम भी हुए हैं। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य सरकार गौधन न्याय योजना की सफलता को देखते हुए आगे 400 करोड़ रूपए का गोबर खरीदने की योजना है। इस गोबर से जैविक खाद बनने से गांव के लोगों को एक हजार करोड़ रूपए का व्यवसाय मिलेगा। इससे गौठान समितियों को फायदा होगा, जो उनके जीवन में अमूलचूल सकारात्मक बदलाव लायेगा। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करने हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अब किसानों के मुख्यमंत्री हैं और किसानों के समस्याओं तथा खेती के विकास के लिए सरकार पूरे जोर से प्रयास कर रही है।

Created On :   12 Dec 2020 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story