रायपुर : मुख्यमंत्री ने टी.आई.आर. वेबपोर्टल का किया शुभारंभ
By - Bhaskar Hindi |10 Aug 2020 4:46 PM IST
रायपुर : मुख्यमंत्री ने टी.आई.आर. वेबपोर्टल का किया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 09 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा तैयार की गई ‘ टी.आई.आर. वेब पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव श्री आर. पी. मण्डल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   10 Aug 2020 1:05 PM IST
Next Story