रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल 'पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल' क्रिकेट प्रतियोेगिता के समापन कार्यक्रम में हुये शामिल
डिजिटल डेस्क, रायपुर। दर्शकों एवं खिलाड़ियों के उत्साह के बीच मुख्यमंत्री ने बैंटिग कर लगाये चौके-छक्के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय दन्तेवाड़ा के स्टेडियम ग्राउड में आयोजित ’’पूना दन्तेवाड़ा माड़ाकाल’’ (नया दन्तेवाड़ा बनायेगे) क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान दर्शकों एवं खिलाड़ियो के भारी उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री स्वयं को रोक ना पाए और उन्होंने बैंटिग में हाथ आजमाकर चौके-छक्के जड़े। फ्लड लाइट के दुधिया रोशनी में आयोजित यह फायनल मैच का मुकाबला जनप्रतिनिधि एकादश और मीडिया एकादश के मध्य हुआ। मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय प्राप्त करने के बाद टॉस प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जनप्रतिनिधि एकादश की टीम ने सुपर ओवर मुकाबला खेलते हुये एक ओवर में 16 रन बनाकर यह मुकाबला जीता। इस अवसर पर राजस्व मंत्री एवं दंतेवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और बीजापुर विधायक श्री विक्रम शाह मण्डावी, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधायक श्री चंदन कश्यप, संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक श्री रेखचन्द जैन, विधायक कोंडागाँव श्री मोहन मरकाम, विधायक श्रीमती देवती कर्मा, जिला पंचायत दंतेवाड़ा अध्यक्ष तुलिका कर्मा, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव सहित अन्य अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Created On :   1 Feb 2021 1:36 PM IST