रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार श्री तुषारकांति बोस के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 08 अक्टूबर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बस्तर के वरिष्ठ पत्रकार तथा दैनिक दण्डकारण्य समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक श्री तुषारकांति बोस के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। श्री बोस कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। जगदलपुर के महारानी अस्पताल में आज दोपहर उनका निधन हो गया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वर्गीय श्री तुषारकांति बोस के शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री तुषारकांति बोस लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बस्तर क्षेत्र में उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जन सरोकार को आगे बढ़ाया तथा वे जन हितैषी पत्रकारिता के आजीवन पक्षधर रहे।
Created On :   9 Oct 2020 2:11 PM IST