रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल ने वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ’हरियर भुईयाँ’ का किया विमोचन
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 20 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास में हरेली तिहार के अवसर पर वन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ’हरियर भुईयाँ’ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का विमोचन किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल, पुत्री श्रीमती स्मिता बघेल, दामाद श्री दिवाकर वर्मा, नाती अथर्व वर्मा एवं परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वन विभाग द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका हरियर भुईयाँ में वन विभाग की गतिविधियों से संबंधित लेखों को समाहित किया गया है। इस पत्रिका में राज्य के वन अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन रहेगा। यह पत्रिका त्रैमासिक प्रकाशित होगी। राज्य निर्माण के बाद यह पहला अवसर है कि वन विभाग इस प्रकार की पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है। यह पत्रिका निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। क्रमांक 2784/पवन/भवानी
Created On :   21 July 2020 1:21 PM IST